अमेरिका के इस राज्य में भीषण बारिश से आई बाढ़, घर छोड़ने को लोग मजबूर

Central Desk
2 Min Read

Heavy Rains Caused Floods in this American state: अमेरिका के आयोवा राज्य में लगातार हो रही बारिश (Rain) से आई बाढ़ ने लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है।

वहीं अमेरिका (America) के ज्यादातर हिस्से अब भी भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। आयोवा के रॉक वैली में सुबह सायरन बजने लगे और लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया।

अमेरिका के इस राज्य में भीषण बारिश से आई बाढ़, घर छोड़ने को लोग मजबूर  Heavy rains caused floods in this American state, people forced to leave their homes

लोगों को बताया कि क्षेत्र की नदी ‘Rock’ में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है और तटों को तोड़ते पानी शहर में घुस रहा है।

Mayor Kevin Van Otterloo ने कहा कि एक सरकारी हेलीकॉप्टर मदद के लिए आ रहा था लेकिन यह देखा गया कि नावें जलमग्न इलाकों में निवासियों तक पहुंचने में सक्षम हैं तो उसे वापस बुला लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कल रात डेढ़ घंटे में चार इंच बारिश हुई। गवर्नर किम रेनॉल्ड्स ने उत्तरी आयोवा के 21 काउंटी के लिए आपदा की घोषणा की है, जिसमें Sioux County भी शामिल है और रॉक वैली भी।

अमेरिका के इस राज्य में भीषण बारिश से आई बाढ़, घर छोड़ने को लोग मजबूर  Heavy rains caused floods in this American state, people forced to leave their homes

स्थानीय शेरिफ ने ड्रोन से लिए Video Post किए जिसमें सड़क दिखाई नहीं दे रही, केवल छतें और पेड़ों की चोटियां पानी से ऊपर दिखाई दे रही हैं। अमेरिका के कई हिस्सों में तेज गर्मी और उमस के हालात भी बने हुए हैं।

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि करीब डेढ़ करोड़ लोग ऐसे स्थानों पर हैं जहां ‘गर्मी की चेतावनी’ जारी की गई है वहीं नौ करोड़ लोग ऐसे स्थान पर हैं जहां के लिए गर्मी की थोड़ी कम स्तर की चेतावनी जारी की गई है। देश भर में लाखों लोगों का जीवन तेज गर्मी के कारण अस्त-व्यस्त हो गया है।

Share This Article