Husband Raped his Wife by Inviting Strangers to his Home for 10 Years: फ्रांस की राजधानी पेरिस से अपराध का एक अत्यंत भयावह और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी 72 वर्षीय पत्नी के साथ 10 साल तक अजनबियों से रेप करवाया।
France के इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को नशीली दवाएं देकर बेहोश किया और फिर अजनबियों को ऑनलाइन ढूंढकर उन्हें अपनी पत्नी के साथ रेप करने के लिए बुलाया। यह मामला सितंबर 2020 में तब सामने आया जब आरोपी डोमिनिक पी. को एक सुरक्षा गार्ड ने एक Shopping Center में तीन महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू की और उसके कंप्यूटर से सैकड़ों अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद किए, जिसमें उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में दिखाई दी। इन Video और तस्वीरों में दर्जनों इसतरह के वीडियो थे, जिसमें इस बुजुर्ग महिला के साथ Rape हो रहा था।
डोमिनिक फ्रांस की सरकारी बिजली कंपनी ईडीएफ का पूर्व कर्मचारी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी को नशीली दवाएं देकर बेहोश करता था और फिर ऑनलाइन वेबसाइट्स के द्वारा अजनबियों को बुलाकर उनकी पत्नी के साथ रेप करवाता था।
पुलिस ने मामले में 72 पुरुषों द्वारा कुल 92 बार किए गए रेप की गिनती की है, जिसमें से 51 की पहचान हो चुकी है। इन आरोपियों की उम्र 26 से 74 साल के बीच है। इसमें फोर्कलिफ्ट ड्राइवर, Fire Brigade अधिकारी, कंपनी बॉस, और एक पत्रकार भी शामिल हैं।
महिला के वकीलों का कहना है कि पीड़िता को ऐसी नशीली दवाएं दी जाती थीं कि वह पूरी तरह बेहोश हो जाती थीं और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं होती थी कि उनके साथ क्या हो रहा है।
इस दर्दनाक स्थिति का पता महिला को 10 साल बाद 2020 में चला। इसके बाद महिला ने न्यायालय से आग्रह किया कि मामले की सुनवाई सार्वजनिक होनी चाहिए ताकि लोग जागरूक हो सकें और इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
डोमिनिक ने बताया कि जब वह 9 साल का था, तब एक पुरुष नर्स ने उसका यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) किया था। आरोपी ने स्वीकार किया कि जो किया वह गलत और अक्षम्य है, और यह उसके लिए एक प्रकार की लत बन गई थी।
गौरतलब है कि इस व्यक्ति पर 1991 में भी हत्या और Rape का आरोप लगा था, जिससे उसने इंकार किया था। इसके अलावा, 1999 में भी उस पर रेप की कोशिश का एक और आरोप लगा था, जिसे डीएनए टेस्ट के बाद आरोपी ने स्वीकार कर लिया था।
इस मामले के सामने आने के बाद फ्रांस में महिलाओं ने काले कपड़े पहनकर Court के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह मामला समाज में बढ़ती यौन हिंसा और मानवता की गिरती नैतिकता को उजागर करता है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।