शादी में बिना बताए नहीं आए मेहमान, तो दूल्हा-दुल्हन ने ठोका जुर्माना

Digital News
2 Min Read

शिकागो: अमेरिका के शिकागो से बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है। यहां के कपल ने अपनी शादी के बाद अपने ही कुछ दोस्तों पर जुर्माना ठोंक दिया।यह जुर्माना इसकारण लगाया क्योंकि कपल ने उन लोगों को शादी का कार्ड भेजा था।

इसके बावजूद भी वे सभी लोग शादी में नहीं आए। कपल ने उन लोगों पर 17,000 रुपये का जुर्माना लगाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने अपनी शादी में परिवार के कुछ लोगों और दोस्तों को बुलाया हुआ था।

शादी के दिन परिवार के सभी लोग पहुंचे, लेकिन उसके कुछ दोस्त नहीं आ सके। इसके बाद कपल ने नाराज होकर दोस्तों को सबक सिखाने की सोच ली।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने बाकायदा उन लोगों को इनवॉयस भेजें हैं, जिन्होंने बिना बताए उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। दोनों ने उन मेहमानों को 240 डॉलर (करीब 17,639 रुपये) का इनवॉयस भेजा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि जुर्माना इस कारण लगाया गया क्योंकि प्रति व्यक्ति के हिसाब से इतना खर्चा रखा गया था।

कपल ने डिनर का पैसा इन दोस्तों से वसूल करने की ठानी। इतना ही नहीं दोनों ने इनवॉयस की फोटो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि नाराज मत होना यह इनवॉयस कुछ ऐसा दिखेगा जब मैं इसका सर्टिफाइड मेल पर भेजूंगा।

बस मैं आपसे कह रहा हूं, आप मेल देख लेना। फिलहाल कपल ने अपनी शादी में दोस्त के ऊपर जितना खर्चा किया था उतने का जुर्माना दोस्तों पर भेज दिया है।

Share This Article