Violence in Bangladesh : शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रधानमंत्री शेख हसीना (PM Sheikh Hasina) और उनकी सरकार के खिलाफ फिर से लोग सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन (Protest) कर रहे हैं।
जुलाई में नौकरियों में आरक्षण (Reservation) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के दौरान 200 से ज्यादा लोगों की मौत के लिए इंसाफ की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
कानून व्यवस्था को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बैन (Ban) लगा दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार,बांग्लादेश सरकार ने मोबाइल पर दोपहर 12 बजे के बाद मेटा (Meta) के प्लैटफॉर्म्स का नेटवर्क सीमित कर दिया।
इंटरनेट स्पीड को भी काफी स्लो कर दिया गया है ताकि VPN का इस्तेमाल करके भी सोशल मीडिया ना चलाया जा सके।
सबसे पहले 17 जुलाई को इंटरनेट बंद किया गया था। इसके बाद 18 जुलाई को ब्रॉडबैंड इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था। 28 जुलाई तक मोबाइल नेटवर्क पर बैन था