यूक्रेन में महिला सैनिकों से हाई हील में कराई परेड, सोशल मीडिया पर भी हो रही आलोचना

Digital News
2 Min Read

यूक्रेन: यूक्रेन की आजादी के 30 साल पूरे होने के मौके पर होने जा रहे कार्यक्रम के लिए महिला सैनिकों से हाई हील में कराई परेड को लेकर यहां की सरकार को कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी है।

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने महिला सैनिकों की कुछ तस्‍वीरें साझा की हैं, जिसके बाद से यूक्रेन सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है।

दरअसल, इन फोटो में महिला सैनिक ऊंची हील के फुटवियर पहनकर परेड करते हुए नजर आ रही हैं।

इस घटना के बाद में विपक्ष भी यूक्रेन सरकार पर जमकर निशाना साध रहा है। सैन्‍य यूनिफॉर्म के साथ हाई हील पहनवाकर परेड कराने की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है।

आर्मी यूनिफॉर्म के साथ हाई हील पहनकर की जा रही यह परेड यूक्रेन की आजादी के 30 साल पूरे होने के मौके पर होने जा रहे कार्यक्रम का हिस्‍सा है। यूक्रेन को सोवियत संघ से अलग हुए 30 साल पूरे हो रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

परेड को लेकर मंत्रालय की इंफॉर्मेशन साइट पर कैडेट इवान्ना मेदविद के हवाले से लिखा गया है, ‘आज, पहली बार हाई हील के जूते में परेड का प्रशिक्षण हुआ।

आर्मी यूनिफॉर्म के जूतों की तुलना में हाई हील में परेड करना थोड़ा कठिन है लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं। ‘ये फोटो सामने आने के बाद विपक्ष भी सरकार की आलोचना कर रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विपक्षी सांसद इना सोवसन ने फेसबुक पर लिखा, ‘हमारी सड़कों पर गर्मी में इस तरह चलने से चोट लगने, लिगामेंट डेमेज होने आदि का खतरा होता है।

आखिर महिला की खूबसूरत डॉल वाली रूढ़िवादी इमेज को जीवंत करने की क्‍या जरूरत है। हाई हील में रिहर्सल करना खतरनाक और मूर्खतापूर्ण है।

सोशल मीडिया यूजर्स भी इन तस्‍वीरों की जमकर आलोचना कर रहे हैं। ज्ञात हो कि देश के सशस्‍त्र बलों में 30,000 से ज्‍यादा महिलाएं हैं, जिनमें 4,000 से ज्‍यादा अधिकारिक पदों पर हैं।

वहीं 7 साल पहले रूसी समर्थक अलगाववादियों के खिलाफ 13,500 से अधिक यूक्रेनी महिलाओं ने लड़ाई लड़ी है।

Share This Article