ब्राजिलीया: मोबाइल चार्जर को लेकर सावधानी बरतने की बात अक्सर सुनी गई है। लेकिन घर में खेलते-खेलते बच्चे कई बार खतरनाक चीजों का उपयोग कर लेते हैं कर अपने को नुकसान पहुंचा लेते हैं।
कई बार तो खेल-खेल में की गई गलती बच्चों के लिए जानलेवा साबित होती है।
ऐसा ही एक मामला ब्राजील से सामने आया है जिसे जानकर बहुत से मां-बाप अपने नन्हे बच्चों को मोबाइल फोन के चार्जर से भी दूर रखेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में 23 अगस्त को मोबाइल फोन के चार्जर को छूने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई। मामला उत्तरी-पूर्वी के एरेरे शहर का है।
जहां मोबाइल चार्जर से बिजली का झटका लगने के बाद 2 वर्षीय सारा अल्वेस डी अल्बुकर्क को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सकें।
फिलहाल, यह नहीं पता चला है कि जिस चार्जर से बच्ची को करंट लगा वो किसी मान्यता प्राप्त ब्रांड का था या नहीं।
स्थानीय मेयर, इमानुएल गोम्स मार्टिंस ने फेसबुक पर मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने लिखा, एरेरे सरकार को बच्ची की मौत का बेहद दुख है और सरकार बच्ची के परिवार और दोस्तों के साथ सहानुभूति रखती है, और इस असहनीय क्षति के लिए दिल से शोक प्रकट करती है।’
इसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने बच्ची की मौत पर शोक जताया।
कईयों ने लिखा- रेस्ट इन पीस, छोटी सारा। वहीं कुछ ने बच्चों को इलेक्ट्रिक चीजों से दूर रखने की सलाह दी।
बता दें, ब्राजील में पिछले एक साल में सिर्फ बिजली के झटके के कारण 355 मौतें दर्ज की गई हैं।
इस घटना से पहले एक 28 वर्षीय युवक की मौत भी करंट लगने के कारण हो गई थी।