तकनीकि खराबी के चलते ईरान का बुशहर एन-प्लांट हुआ बंद

Digital News
2 Min Read

तेहरान: दक्षिणी ईरान में स्थित बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र तकनीकि खराबी के चलते अस्थायी रूप से बंद हो गया है। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (ए) नेईओआई एक बयान में इसकी जानकारी दी।

संगठन ने कहा, इस बिजली संयंत्र को रविवार अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था और ऊर्जा मंत्रालय को एक दिन पहले दी गई सूचना के बाद इसे ईरानी राष्ट्रीय बिजली नेटवर्क से डिस्कनेक्ट कर दिया गया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एईओआई ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वह कुछ दिनों में इस मुद्दे को हल कर लेंगे, जिसके बाद प्लांट को दोबारा नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा।

तवनिर बिजली वितरण कंपनी के एक अधिकारी ने स्टेट टीवी को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, शटडाउन के चलते अगले तीन-चार दिनों में बिजली की कुछ कमी की आशंका जताई जा रही है।

बुशहर शहर से 17 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित बुशहर बिजली संयंत्र को रूस के सहयोग से बनाया गया है, जिससे बिजली की आपूर्ति सितंबर, 2011 से शुरू हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

नवंबर, 2014 में ईरान और रूस ने संयंत्र में दूसरे और तीसरे रिएक्टर को जोड़ने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्घाटन क्रमश: 2024 और 2026 में किया जाना है।

Share This Article