कनाडा के एक मंदिर में खालिस्तानियों ने हिंदू श्रद्धालुओं पर किया हमला, Video में…

Central Desk
2 Min Read

Attack on Canada Mandir : कनाडा (Canada) में ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों के हमले का एक Video सामने आया है।

हिंदू फोरम कनाडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर किया। इसमें खालिस्तानी समर्थक हाथों में पीले झंडे लेकर मंदिर परिसर में हंगामा करते हुए नजर आ रहे हैं।

कुछ खालिस्तानी हिंदू (Hindu) श्रद्धालुओं पर डंडे से वार करते दिख रहे हैं। इसे लेकर हिंदू समाज में नाराजगी है।

कनाडा के PM Justin Trudeau की इस घटना पर प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं स्वीकार्य नहीं हैं। पुलिस ने इसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की है।

हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाना दुखद

हिंदू फोरम कनाडा यानी एचएफसी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट शेयर कर लिखा कि बहुत परेशान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाया। एचएफसी ने अपने इस पोस्ट में ब्रैम्पटन के मेयर पैट्रिक ब्राउन, स्थानीय पुलिस के अलावा ओंटारियो केप्रीमियर डग फोर्ड और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को टैग भी किया।

Share This Article