Kidnapping case Registered against Sheikh Hasina : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) पर बुधवार को अपहरण का केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता सोहैल राणा Supreme Court में वकील हैं।
अदालत ने हसीना के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है। इस मामले में पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान, पूर्व कानून मंत्री अनीसुल हक, पूर्व IGP शाहिदुल हक, पूर्व आरएबी DG बेनजीर अहमद और रैपिड एक्शन बटालियन के 25 अज्ञात सदस्यों को आरोपी बनाया गया है।