Labour Party in Britain Election : ब्रिटेन (Britain) में हुए आम चुनावों (Election) में क्रिएर स्टार्मर (Krier Starmer) की लेबर पार्टी (Labour Party) प्रचंड जीत के साथ 14 साल बाद सत्ता में वापस लौटी है, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा भारतीय मूल की शिवानी राजा (Shivani Raja) की हो रही है।
जिन्होंने लीसेस्टर ईस्ट सीट (Leicester East Seat) पर कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के लिए ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
उनकी जीत के साथ ही इस सीट पर लेबर पार्टी का 37 साल का वर्चस्व खत्म हो गया है।
बता दें कि शिवानी राजा ने भारतीय मूल के लेबर उम्मीदवार राजेश अग्रवाल को हरा दिया। चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने ब्रिटेन की संसद में हाथ में भगवत गीता (Bhagwat Gita) लेकर शपथ ली।
शिवानी राजा का एक Video सामने आया है, जिसमें ब्रिटिश सांसद शिवानी राजा हाथ में भगवत गीता लेकर संसद में शपथ लेती दिख रही हैं।
वह भारतीय मूल (Indian values) की हैं और ब्रिटेन के लीसेस्टर ईस्ट की रहने वाली हैं।
शपथ लेने के बाद उन्होंने X पर लिखा कि लीसेस्टर ईस्ट का प्रतिनिधित्व करने के लिए संसद में शपथ (Oath) लेना उनके लिए सम्मान की बात है।