वॉशिंगटन: हिमालय की चोटियां अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं हैं। जमीन से देखने पर लगता हैं कि बादलों से बातें कर रही हैं। जाहिर है अंतरिक्ष से इनकी झलक नैसर्गिक खूबसूरती की मिसालें कायम करने वाली होती है।
ऐसी ही एक तस्वीर इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से ली गई, तस्वीर को देखकर कोई भी अपना दिल थाम ले। इंटरनेट पर शेयर होने के बाद खूब पसंद किया जा रहा है।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के ऐस्ट्रोनॉट मार्क टी इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन पर हैं। उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई हिमालय की एक तस्वीर शेयर की है।
ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हिमालय पर कहीं एक साफ, खिले हुए दिन। इस तरह के नजारों से मेरा मन नहीं भर सकता।’ बर्फीली चोटियों की अद्भुत खूबसूरती बेहद दिलकश है।
दक्षिण और पूर्वी एशिया में स्थित हिमालय श्रृंखला भारतीय उपमहाद्वीप को तिब्बत के पठारी इलाके से अलग करती है,इस दुनिया की छत कहा जाता है।
यहीं पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट भी मौजूद है। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला 5 करोड़ साल तक हिंद और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों की टक्कर के कारण उत्पन्न हुए थे।