Nepali student Muna Pandey shot dead in America : अमेरिका में एक नेपाली छात्रा (Nepali Schoolgirl) की बीती रात गोली मार कर हत्या कर दी गई है। टेक्सास राज्य के ह्युस्टन में इस नेपाली छात्रा की उसके ही Apartment में गोली मार कर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है।
ह्युस्टन पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीया नेपाली छात्रा मुना पाण्डे की उसके ही अपार्टमेंट में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि मृतक युवती के शरीर में एक साथ कई Bullet लगने के निशान हैं।
हत्या के कारण के बारे में अब तक पुलिस ने कुछ भी नहीं बताया है। मृतका मुना पाण्डे नेपाल के भोजपुर जिले की बताई गई है। Nepali Association of Houston के उपाध्यक्ष द्रोण गौतम के अनुसार स्नातक अध्ययन के लिए 2021 में अमेरिका गई पाण्डे ह्युस्टन कम्युनिटी कॉलेज में नर्सिंग विषय की पढ़ाई कर रही थी।