ओमान में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद फिर से लगाया गया Night Lockdown

Digital News
1 Min Read

दुबई: कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों पर काबू पाने की कोशिश कर रहे ओमान ने फिर से सख्त रात्रिकालीन लॉकडाउन लगा दिया है।

टीकाकरण अभियान के बीच ज्यादातर पाबंदियां हटाने के महज कुछ ही हफ्तों बाद देश ने आवाजाही पर प्रतिबंध और सभी सार्वजनिक स्थानों तथा गैर आवश्यक उद्योगों को रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक बंद करने की घोषणा की।

अरब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामले पिछले महीने की तुलना में तीन गुना अधिक हैं।

प्रमुख अस्पतालों में बिस्तरों और कर्मचारियों की कमी हो गई है और डॉक्टरों को बड़ी संख्या में पहुंच रहे मरीजों का इलाज करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने इस हफ्ते कोविड-19 मरीजों में ब्लैक फंगस के कई मामलों का पता लगाया। यह एक जानलेवा संक्रमण है, जो भारत में महामारी के कई मरीजों में भी तेजी से फैला है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओमान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,42,700 से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,600 लोगों की मौत हुई।

Share This Article