अब स्विट्जरलैंड में डेथ कैप्सूल में नहीं करने दी जाएगी किसी को इच्छा मृत्यु

स्विट्जरलैंड (Switzerland ) ने इच्छा मृत्यु को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला किया है। डेथ कैप्सूल (Death Capsule) या मौत के बिछौना पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Central Desk
2 Min Read

Death Capsule Euthanasia in Switzerland : स्विट्जरलैंड (Switzerland ) ने इच्छा मृत्यु को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला किया है। डेथ कैप्सूल (Death Capsule) या मौत के बिछौना पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस मशीन में लेटने के कुछ ही सेकेंड बाद इंसान की मौत हो जाती है।

इसका निर्माण 2017 में इच्छामृत्यु को अंजाम देने के लिए डिजाइन किया गया था।

अब स्विट्जरलैंड में डेथ कैप्सूल में नहीं करने दी जाएगी किसी को इच्छा मृत्यु  INTERNATIONAL NEWS Now no one will be allowed to perform euthanasia in a death capsule in Switzerland

कैप्सूल बनाने वाली कंपनी एक्जिट स्विट्जरलैंड ने बताया कि सार्को नाम की यह मशीन इच्छामृत्यु के रोगियों (Anesthesia Patient) के लिए फायदेमंद है। इसमें एक बटन दबाते ही 30 सेकंड के अंदर इंसान की मौत हो जाती है। मशीन में नाइट्रोजन गैस भर दी जाती है।

इसमें व्यक्ति को ऑक्सीजन नहीं मिलता है और मरने से पहले वह बेहोश हो जाता है। फिर धीरे-धीरे मौत हो जाती है। जहां एक तरफ मशीन का निर्माण करने वाले डॉ. फिलिप निट्स्के ने दावा किया कि यह मरीजों को बिना दर्द के मरने में मदद करती। वहीं विशेषज्ञ ऐसी मशीन को आत्महत्या (Suicide) के लिए प्रेरित करना और उकसाना बता रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब स्विट्जरलैंड में डेथ कैप्सूल में नहीं करने दी जाएगी किसी को इच्छा मृत्यु  INTERNATIONAL NEWS Now no one will be allowed to perform euthanasia in a death capsule in Switzerland

लिहाजा, अब इस मशीन पर बैन लगाने का फैसला किया गया। मशीन के अंदर जाने पर व्यक्ति से तीन सवाल – आप कौन हैं,कहां हैं और क्या आप जानते हैं कि बटन दबाने से क्या होता है। इसके बाद व्यक्ति उन प्रश्नों का उत्तर दे देता है तो Software से बिजली आने लगती है ताकि बटन दबाया जा सके। शुरू में Oxygen 21 प्रतिशत होता है और बटन दबाने के बाद Oxygen खत्म होने में 30 सेकंड का वक्त लगता है।

Share This Article