वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि उनकी पुत्रियों ने पिछले वर्ष अफ्रीकी-अमेरिकी नागरिक जार्ज फ्लॉयड की हत्या के विरोध में हुए ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम) प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और उनके नैतिक मूल्यों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है।
श्री ओबामा ने सीएनएन को दिए साक्षात्कार में यह उदगार व्यक्त किये।
सोमवार को प्रसारित साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “ मैं हमेशा उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता करता हूं और यह पिता होने के नाते स्वाभाविक है लेकिन देश को बेहतर बनाने के लिए उनकी भूमिका में क्या सही और क्या गलत है, इसके लिए चिंतित नहीं रहता।
” उन्होंने कहा,“ मैं इस बारे में भी बहुत रणनीतिक होने लगा हूं कि सिस्टम को कैसे जोड़ा जाये और इसमें कैसे बदलाव लाया जाये।
मैं महज शोर मचाने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं, बल्कि क्या काम करता हूं, इसमें रुचि रखता हूं।
” उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 25 मई को मिनियापोलिस पुलिस की हिरासत में जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका और दुनिया भर के कई अन्य देशों में पुलिस की बर्बरता, सामाजिक अन्याय और नस्लवाद के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे।