कोरोना की चौथी लहर से जूझ रहा पाकिस्तान, आंकड़ा 10 लाख पहुंचा

Digital News
1 Min Read

इस्लामाबाद: वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से जूझ रहे पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 1,425 संक्रमित नए मरीज सामने आए है इससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख के पार चली गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि देश में अब संक्रमण के मामले बढ़कर 10,00,034 हो गए हैं।

वहीं, एक दिन में 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,939 हो गई।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान में संक्रमण के कुल मामले अब 10,00,034 और मृतक संख्या 22,939 है।’

अधिकारियों ने पिछले 24 घंटे में 25,215 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की और नमूनों के संक्रमित आने की दर 5.56 प्रतिशत है। एक दिन पहले नमूनों के संक्रमित आने की दर 6.31 प्रतिशत थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पाकिस्तान इस समय वैश्विक महामारी की चौथी लहर का सामना कर रहा है, जिसका कहर इस माह की शुरुआत में शुरू हुआ था।

Share This Article