परमाणु हथियारों के जखीरे को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान बना रहा साइलो

Central Desk
3 Min Read

Pakistan is Making Silos: अपने परमाणु हथियारों (Nuclear Weapons) के जखीरे की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान मजबूत साइलो (सुरंग) बना रहा है।

परमाणु मिसाइलों और Warhead को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। इस बात का खुलासा Satellite तस्‍वीरों से हुआ है।

परमाणु हथियारों के जखीरे को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान बना रहा साइलो  INTERNATIONAL NEWS Pakistan is building a silo to keep the stockpile of nuclear weapons safe

 

पाकिस्‍तान पूरे देश में अपने परमाणु ठिकानों के चारों ओर बड़ी बड़ी सुरंगे बना रहा है और उसके प्रवेश द्वार की तस्‍वीरें अब सामने आ गई हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्‍तान को डर है कि भारत उसके परमाणु ठिकानों को तबाह कर सकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पाकिस्‍तान सरकार परमाणु बम (Atom Bomb) के जखीरे के आसपास सुरंगे बना रही है ताकि उसे सुरक्षित रखा जा सके। रक्षा विशेषज्ञ और भारतीय सेना में पूर्व कर्नल विनायक भट्ट ने इन तस्‍वीरों को जारी किया है।

भट्ट ने बताया कि पाकिस्‍तान ने अपने न्‍यूक्लियर अलर्ट के स्‍तर को भी बदला है। हाल ही में पाकिस्‍तान ने कहा था कि उसकी परमाणु हथियारों को लेकर कोई No First Use की नीति नहीं है। अगर उसे खतरा लगा तो परमाणु हथियारों का इस्‍तेमाल कर सकता है।

परमाणु हथियारों के जखीरे को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान बना रहा साइलो  INTERNATIONAL NEWS Pakistan is building a silo to keep the stockpile of nuclear weapons safe

पाकिस्‍तान के पास करीब 170 परमाणु बम हैं। वहीं भारत ने भी कहा कि अगर कोई भी देश परमाणु हमला करता है तो भारत की ओर से जवाबी हमला किया जाएगा।

बता दें कि अमेरिका खुफिया अधिकारी ने खुलासा किया था कि पाकिस्‍तान कंगाली के बाद भी अपने परमाणु कार्यक्रम को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है।

पाकिस्‍तान और भारत के बीच तनाव बना हुआ है और इसको देखते हुए पाकिस्‍तान परमाणु बमों को बनाने का काम जारी रखे हुए है।

परमाणु हथियारों के जखीरे को सुरक्षित रखने के लिए पाकिस्तान बना रहा साइलो  INTERNATIONAL NEWS Pakistan is building a silo to keep the stockpile of nuclear weapons safe

अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने संसद में सुनवाई के दौरान यह बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि पाकिस्‍तान चाहता है कि अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय कश्‍मीर विवाद (Kashmir Dispute) सुलझाने में मदद करे।

बता दें पाकिस्‍तान अरबों डॉलर के कर्ज डूबा है और IMF से लोन लेकर अभी Default से बचा हुआ है। इसके बाद भी पाकिस्‍तान परमाणु बमों पर अरबों रुपये खर्च कर रहा है। पाकिस्‍तान के परमाणु कार्यक्रम में चीन बड़ी भूमिका निभा रहा है।

अमेरिकी जनरल ने कहा कि पाकिस्‍तान अपने परमाणु हथियारों को आधुनिक बना रहा है। साथ ही परमाणु सामग्री की सुरक्षा को पुख्‍ता कर रहा है। पिछले साल अक्‍टूबर में पाकिस्‍तान ने परमाणु हथियार ले जाने वाली अबाबील मिसाइल (Swallow Missile) का Test किया था।

Share This Article