Bomb Blast in Pakistan : इंटरनेशनल मीडिया से ऐसी जानकारी मिल रही है कि Pakistan के क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर अचानक बम ब्लास्ट (Bomb Blast) होने से 20 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल भी हुए हैं।
पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, ट्रेन रवाना होने से पहले टिकट काउंटर के पास भारी भीड़ के बीच विस्फोट हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मौके पर पहुंची राहत और बचाव टीम
बताया जा रहा है कि मौके पर राहत बचाव टीम पहुंची है। पुलिस हादसे की जांच में लगी है।
जानकारी के मुताबिक क्वेटा शहर में दो धमाके हुए हैं। दूसरे धमाके में भी करीब 15 लोग घायल हुए हैं।
इन हमलों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने अब तक नहीं ली है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया, ऐसा लगता है कि यह आत्मघाती हमला था।
विस्फोट के दौरान वहां आसपास करीब 100 लोग मौजूद थे।