पेरू ने डेल्टा वेरिएंट के चौथे मामले की पुष्टि की

Digital News
1 Min Read

लीमा: पेरू के स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर उगार्टे ने कहा कि पेरू में कोविड डेल्टा वेरिएंट का चौथा मामला दर्ज किया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को मंत्री के हवाले से कहा कि चौथे मामले का पता चलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय (मिनसा) ने संक्रमित मरीज के सभी परिजनों को आइसोलेशन और सैंपलिंग के आदेश दिए हैं।

उगार्ट ने बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (आईएनएस) ने शुक्रवार को अरेक्विपा शहर में डेल्टा संस्करण के तीसरे मामले की पुष्टि की, जिसका शहर में पाए गए अन्य दो मामलों से कोई संबंध नहीं था।

मिनसा के अनुसार, पेरू में अब तक कोविड19 के 2,043,262 मामले और 191,447 मौतें दर्ज की गई हैं।

Share This Article