कांगो में विमान हादसा, 3 लोगों की मौत

Digital News
1 Min Read

किंशासा: पूर्वी कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) के दक्षिण किवु प्रांत के कावुमु हवाईअड्डे पर बुधवार को एक विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

रेडियो ओकापी ने एक ट्वीट में कहा कि विमान दुर्घटना में मारे गए तीन लोग चालक दल के दो सदस्य और एक यात्री थे।

रेडियो ओकापी के अनुसार, विमान दुर्घटना कावुमू हवाईअड्डे पर दोपहर करीब 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौके पर मौजूद सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि शबुंदा के लिए कावुमु हवाईअड्डे से रवाना हो रहा विमान टेकऑफ के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Share This Article