सिंगापुर से चीन जा रहा विमान हवा में लहराया, फिर…

सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहा स्कूट कंपनी का विमान (Boeing 787-9 Dreamliner) तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में 20,000 फीट की ऊंचाई पर लहराने लगा।

Digital Desk
1 Min Read

Plane Going from Singapore to China Waved in the Air : सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ जा रहा स्कूट कंपनी का विमान (Boeing 787-9 Dreamliner) तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में 20,000 फीट की ऊंचाई पर लहराने लगा। इस दौरान सात सवार घायल हो गए।

सिंगापुर के समाचार पत्र The Straits Times की रिपोर्ट के अनुसार घायलों में से एक यात्री को अस्पताल पहुंचाया गया है। विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा तो उसमें कुछ खराबी आ गई। बोइंग 787-9 स्थानीय समयानुसार सुबह 9ः10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5ः45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी।

स्कूट ने कहा है कि विमान के ग्वांगझाऊ पहुंचने पर पता चला कि चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट आई है। इनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कंपनी ने बयान में यह नहीं बताया कि विमान में कुल कितने लोग सवार थे।

Share This Article