President’s Daughter Broke the Law: कानून तो कानून है, लेकिन मुश्किल यह है कि ऊंचे अओदे वाले ही इसे तोड़ते भी हैं। सरकार अपनी है तो डर किस बात का… यही वो वाक्य है जो Powerful लोगों की संतानों को निरंकुश कर देता हैं।
इन्हे खुलेआम कानून तोड़नें में डर नहीं लगता और तो और, तोड़े गए कानून का Video Viral कर चुनौती देने से परहेज नहीं करते। इसकी नजीर बनी है अफ्रीकी देश कैमरून के राष्ट्रपति की बेटी ब्रेंडा बिया (Brenda Bia)।
जिन्होंने खुलेआम एक लड़की को किस किया और वीडियो वायरल करते हुए लिखा कि मैं उसकी दीवानी हूं। जबकि 27 साल की ब्रेंडा को अच्छी तरह पता है कि उनके देश में Same Sex अपराध है इसके बाद भी कानून तोड़ने में राष्ट्रपति की बेटी को डर नहीं लगा।
Same Sex Marriage अपराध में पांच साल तक की सजा हो सकती है। फिर भी कैमरून के राष्ट्रपति की बेटी ने ही खुलेआम कानून तोड़ा, एक लड़की को किस किया। उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की और कहा, मैं उसकी दीवानी हूं। उनकी बस एक ही डिमांड है। सरकार कानून तुरंत बदले।
ब्रेंडा बिया ने पिछले हफ्ते Instagram पर अपनी गर्लफ्रेंड और ब्राजीलियाई मॉडल लेयोन्स वालेंसा को किस करते हुए एक तस्वीर पोस्ट की। लिखा, ‘मैं तुम्हारी दीवानी हूं और मैं चाहती हूं कि पूरी दुनिया को यह बात पता चले।’ मीडिया से बात करते हुए बिया ने कहा, मैंने ये तस्वीर शेयर करने से पहले अपने परिवार में किसी को जानकारी नहीं दी थी। मेरे जैसे लोगों का सामने आना जरूरी है।
अपनी बात कहना जरूरी है, क्योंकि मैं जानती हूं कि मेरे जैसे समलैंगिक (Gay) बहुत सारे लोग हैं। उनके लिए इस देश का कानून बदलना चाहिए। समलैंगिक संबंधों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को बदलना ही होगा।ब्रेंडा बिया कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया की बेटी हैं, जो 1982 से राष्ट्रपति हैं। वे अफ्रीका के सबसे लंबे समय तक रहने वाले राष्ट्रपति में से एक हैं। पॉल बिया 91 साल के हो चुके हैं, लेकिन अभी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।
ब्रेंडा बिया का दावा है कि समलैंगिकों के खिलाफ कानून उनके पिता के सत्ता संभालने से पहले का है। इसलिए इस कानून के लिए वे अपने पिता को दोष नहीं दे सकतीं। मुझे यह कानून अनुचित लगता है और मुझे उम्मीद है कि मेरे सामने आने से सोच में बदलाव आएगा।