ताइवान ने Third wave कोविड अलर्ट 26 जुलाई तक बढ़ाया

Digital News
2 Min Read

ताइपे: ताइवान अपने लेवल-3 कोविड अलर्ट को 26 जुलाई तक बढ़ा देगा, जबकि अगले सप्ताह से और अधिक सामाजिक गतिविधियां शुरू करने के लिए कुछ नियमों में ढील दी जाएगी। ये जानकारी ताइवान की रोग निगरानी एजेंसी ने दी।

एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि सामुदायिक प्रसार के जोखिमों को देखते हुए, 12 जुलाई तक लगाया गया मौजूदा लेवल -3 अलर्ट अगले दो सप्ताह तक चलेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, 13 जुलाई से दैनिक और सामाजिक गतिविधियों पर कुछ प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी।

रेस्टोरेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था और टेबल के बीच प्लास्टिक शील्ड के आधार पर डाइन-इन सेवाएं प्रदान करने की अनुमति होगी।

खाने-पीने के अलावा ग्राहकों को हर समय मास्क पहनना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा, 13 जुलाई से, कुछ दर्शनीय स्थल और सुविधाएं जैसे कि गैलरी, संग्रहालय, सिनेमा और जिम एक बार सामाजिक दूरी के नियम लागू होने के बाद फिर से खुल सकते हैं।

लोगों को भी हर समय मास्क पहनना होगा।

हालांकि नाइटक्लब, बार और बॉलरूम जैसे मनोरंजन स्थल बंद रहेंगे।

ताइवान ने पिछले 24 घंटों में 21 नए कोविड मामले दर्ज किए, जिनमें 18 स्थानीय संक्रमण, साथ ही बीमारी से तीन मौतें हुई हैं।

एजेंसी ने कहा कि द्वीप पर पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 15,149 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 718 है।

Share This Article