महिला की तलाश हुई पूरी, जल्द बनेगी मां

Digital News
2 Min Read

लंदन: मनचाहे बच्चे की मां बनने की चाहत में एक म‎हिला ने स्पर्म डोनर पार्टी आयोजित की। ब्रिटेन में अकेले रहने वाली इस महिला की तलाश पूरी भी हुई और वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है।

म‎हिला के इस फैसले की कहीं आलोचना तो कहीं सराहना हो रही है। पिछले साल अगस्त में अपने डोनर का चयन करने वाली लोला जल्द मां बनने वालीं हैं।

सितंबर में उनकी डिलीवरी हो सकती है। डॉक्टर ने लोला को ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय सिंगल महिला लोला जिमेनेज ने मनचाहा बच्चा पैदा करने के लिए ‘पिन द स्पर्म ऑन द यूटेरस’ और आईवीएफ बिंगो फॉर बैश का आयोजन किया था।

कानून की पढ़ाई करने वालीं लोला जिमेनेज ने पार्टी में आए मेहमानों से गोरे बालों और नीली आंखों वाले पुरुषों के अमेरिकी शुक्राणु बैंक डेटाबेस से अपना पसंदीदा डोनर चुनने के लिए कहा।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले लोला लंबे समय तक एक रिश्ते में भी रही थीं, जो नवंबर 2019 में टूट गया था। इसके बाद उन्होंने सिंगल रहने का ही फैसला लिया। लेकिन वह मां बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने यह अजीब और अनोखा तरीका खोज निकाला।

साउथ वेस्ट लंदन की रहने वालीं लोला ने कहा, ‘जब मैं छोटी थी तब से जीवन में मेरा अंतिम लक्ष्य शादी करना और एक पारंपरिक परिवार बनाना था।

हालांकि उस तरह से काम नहीं हो पाया’। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हमेशा कहती थी कि अगर मैं 35 साल की उम्र में सिंगल होती, तो मैं सोलो मॉम बन जाती, इसलिए अब मैंने इसे अपनाया क्योंकि किसी और की तलाश करना समय की बर्बादी जैसा महसूस हुआ’।

लोला ने बताया कि उन्होंने एक बच्चे के रूप में अपनी तस्वीरें डालीं और मेहमानों से गोरे बालों और नीली आंखों वाले एक डोनर का चयन करने के लिए कहा, क्योंकि मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा मेरे जैसा दिखे।

Share This Article