Population Would Decrease if Illegal Immigrants: यह महत्वपूर्ण बात है, लेकिन चिंता की ओर भी इंगित करती है। दुनिया में कम से कम 14 ऐसे देश हैं, जहां अगर वैध और अवैध अप्रवासी (Illegal Immigrant) नहीं आए होते तो वहां की आबादी घट गई होती।
इन देशों में इटली, जर्मनी, पुर्तगाल जैसे शामिल हैं। भारतीय संस्कृति कहती है- अतिथि देवो भव, मगर सवाल यह उठता है कि दुनिया के ये देश जहां अतिथियों की बाढ़ आ गई हो वो इन्हें भगवान कहेंगे या आफत।
Pew Research Center की रिपोर्ट के मुताबिक, UAE, चेक गणराज्य, मोनाको, डोमनिका जैसे देशों में अगर बाहर से लोग नहीं आए होते तो यहां की जनसंख्या बढ़ने की बजाए घट गई होती। रिसर्च सेंटर ने वर्ष 2000 से 2020 तक के आंकड़ों के अध्ययन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है।
इसके मुताबिक, इन देशों में 20 वर्षों के दौरान जनसंख्या में हुई बढ़ोतरी में आव्रजन का योगदान सौ फीसदी से भी अधिक रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, जर्मनी में वर्ष 2000-2020 के बीच आबादी में 17 लाख की बढ़ोतरी हुई।
अगर इन वर्षों में पोलैंड, सीरिया, कजाकिस्तान और रोमानिया जैसे देशों से जर्मनी (Germany) में अप्रवासी नहीं पहुंचते तो यहां 50 लाख से अधिक आबादी घट गई होती।