गाजा में संघर्ष विराम पर समझौता होने पर नहीं होगा हमला, हसन नसरल्लाह ने…

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) का कहना है कि गाजा में संघर्ष विराम पर समझौता होने पर उनका समूह इजरायल पर हमला करना बंद कर देगा।

Central Desk

Hassan Nasrallah said : हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) का कहना है कि गाजा में संघर्ष विराम पर समझौता होने पर उनका समूह इजरायल पर हमला करना बंद कर देगा।

गाजा में संघर्ष विराम पर समझौता होने पर नहीं होगा हमला, हसन नसरल्लाह ने… INTERNATIONAL NEWS There will be no attack if there is an agreement on ceasefire in Gaza, Hassan Nasrallah said…

समाचार एजेंसी शिन्हुआ (Xinhua) की रिपोर्ट के अनुसार, नसरल्लाह ने यह बात बुधवार को टेलीविजन पर दिए गए भाषण में कही। पिछले हफ्ते दक्षिणी लेबनान में इजरायल के हमले में पार्टी नेता मोहम्मद एन. नासिर मारा गया था, उसकी याद में उन्होंने यह टिप्पणी की।

हिजबुल्लाह नेता ने इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट (Yoav Gallant) की पहले की टिप्पणियों पर भी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा था कि गाजा युद्ध समाप्त होने के बाद भी लेबनान में संघर्ष जारी रह सकता है।

गाजा में संघर्ष विराम पर समझौता होने पर नहीं होगा हमला, हसन नसरल्लाह ने… INTERNATIONAL NEWS There will be no attack if there is an agreement on ceasefire in Gaza, Hassan Nasrallah said…

नसरल्लाह ने दोहराया कि हिजबुल्लाह इजरायल के साथ अपनी बातचीत में हमास की ओर से लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेगा।

उन्होंने कहा, “हमास के हमारे भाई अच्छी तरह जानते हैं क्या करना है। हमास सभी प्रतिरोध गुटों की ओर से बातचीत करता है और हिजबुल्लाह उसके सभी फैसलों का समर्थन करेगा।”

नसरल्लाह के बयान ऐसे समय में आया है जब मिस्र, संयुक्त राज्य अमेरिका, कतर और इजरायल के प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कतर की राजधानी दोहा में गाजा युद्धविराम पर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए मिले। बातचीत गुरुवार को भी जारी रहेगी।