UAE में केरल के दो आयुर्वेदिक चिकित्सकों को मिला गोल्डन वीजा

Digital News
1 Min Read

अबूधाबी: केरल राज्य के डॉ श्याम विश्वनाथन पिल्लई और डॉ जासना जमाल को गोल्डन वीजा दिया गया है।

डॉ श्याम अबूधाबी में स्थित बुर्जील डे सर्जरी सेंटर में काम करते हैं। उन्हें मेडिकल प्रोफेशनल और डॉक्टर्स की श्रेणी में 17 जून को वीजा प्रदान किया गया।

डॉ श्याम ने इस अवसर पर आयुर्वेद और आयुर्वेद चिकित्सकों को इस तरह के समर्थन के लिए यूएई के शासकों और नीति निर्माताओं के प्रति हार्दिक धन्यवाद दिया है।

दरअसल डॉ श्याम मूल रूप से कोल्लम (केरल) के रहने वाले हैं और साल 2001 में दुबई आए थे।

डॉ जासना जमाल को गोल्डन वीजा 24 जून को दिया गया। वह अल ममजार दुबई में रहती हैं।  डॉ जासना केरल राज्य के त्रिसूर की रहने वाली हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह दुबई में रहने वाले आर्किटेक्ट शाजू कादेर से शादी करने के बाद 12 साल पहले दुबई आई थीं।  इनके पास आयुर्वेद में 16 साल का अनुभव है।

इनका दुबई स्थित अल ममजार में अपना क्लीनिक है। इन्होंने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए दुबई प्रशासन का आभार जताया है।

Share This Article