ईरान के सर्वोच्च नेता खमनेई पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा अमेरिका

Digital News
2 Min Read

तेहरान: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रशासन 2015 में हुई परमाणु डील पर फिर से बातचीत करने के मकसद से ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खमनेई पर प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है।

एनबीसी न्यूज के अनुसार अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका और ईरानी वार्ताकारों ने वियना में वार्ता में संभावित कदम पर चर्चा की है।

हालांकि जॉन हापकिंस विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में प्रोफेसर वली नासर ने कहा है कि प्रतिबंध हटाने की मांग ईरान की ओर से आने की संभावना है और अमेरिका भी विचार जरूर करेगा।

ईरान में कुछ ही समय और राष्ट्रपति रहने वाले रूहानी के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद वाइज का हवाला देते हुए ईरानी मीडिया में कहा गया है कि अमेरिका पहले ही ईरान के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर प्रतिबंध हटाने के लिए सहमत हो गया था लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने इसके लिए इनकार कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि साल 2019 में ईरानी सेना ने अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खमनेई और उनके अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही उनके अमेरिका की यात्रा करने पर भी रोक लगाई गई थी। इसके अलावा उनके अमेरिकी कंपनियों से लेनदेन पर भी रोक लगाई गई थी।

Share This Article