अमेरिका की वैक्सीन का पेटेंट संबंधी प्रस्ताव स्वार्थपूर्ण : यूरोपीय आयोग

Digital News
2 Min Read

बीजिंग: विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन के बाद जारी रोम घोषणापत्र में विभिन्न देशों के नेताओं ने वैक्सीन उत्पादन को आगे बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक रूप से पेटेंट प्राधिकरण और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण करने की अपील की।

लेकिन वे अमेरिका व अन्य देशों द्वारा फार्मास्युटिकल कंपनियों के पेटेंट संरक्षण से छूट देने के प्रस्ताव पर सहमत नहीं हुए।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष वॉन डेलाने ने कहा कि मौजूदा वैश्विक समझौते के मुताबिक, विभिन्न देश आपातस्थिति में फार्मास्युटिकल कंपनियों को पेटेंट प्राधिकरण का साझा करने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

यूरोपीय आयोग एक सुझाव पेशकर इन धाराओं का सुविधापूर्ण रूप से इस्तेमाल करेगा।

19 मई को यूरोपीय आयोग ने अमेरिका के सुझाव के विरोध में उसूल बनाया, फिर वह विश्व व्यापार संगठन को सौंपेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूरोपीय आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि वैक्सीन के उत्पादक देशों को उत्पादों के अनुचित अनुपात को निर्यात के इस्तेमाल न करने देने का वचन देना चाहिए, जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने देश में उत्पादित करीब सभी वैक्सीनों को अपने देश में रखा।

फ्रांसिसी राष्ट्रपति भवन ने टिप्पणी देते हुए कहा कि वह वाशिन्गटन की यथार्थ कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

रिपोर्ट है कि यूरोपीय संघ अपने द्वारा उत्पादित आधे टीके यानी करीब 20 करोड़ टीकों को 45 देशों को देगा। उसका सुझाव है कि हमें वैश्विक वैक्सीन की उत्पादन क्षमता को उन्नत करने की पूरी कोशिश करनी चाहिए।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article