WHO ने डेल्‍टा वेरिएंट पर दी चेतावनी

Digital News
3 Min Read

ज‍िनेवा: संगठन के मुखिया टेड्रोस अधनोम ने चेतावनी दी है कि दुनिया कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरुआती चरण पहुंच गई है।

दुनियाभर में डेल्‍टा वेरिएंट के कहर के बीच डब्‍ल्‍यूएचओ प्रमुख ने यह ताजा चेतावनी दी है।

उन्‍होंने कहा ‎कि दुर्भाग्‍य से हम कोरोना वायरस की तीसरी लहर के शुरुआती चरण में पहुंच गए हैं।

‘ उन्‍होंने बताया कि डेल्‍टा वेरिएंट अब दुनिया के 111 से ज्‍यादा देशों में पहुंच गया है।

टेड्रोस ने कहा ‎कि डेल्‍टा वेरिएंट के बारे में हम अपेक्षा कर रहे हैं कि अगर अभी नहीं है तो यह जल्‍द ही पूरी दुनिया सबसे प्रभावी वेरिएंट बन जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्‍होंने कहा कि कोरोना वायरस लगातार विकसित हो रहा है और अपने रूप बदल रहा है। इसकी वजह से ज्‍यादा संक्रमण फैलाने वाले वेरिएंट दुनिया में आ रहे हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन प्रमुख ने कहा कि वैक्‍सीन लगाए जाने की वजह से कुछ समय के लिए कोरोना वायरस के मामलों में कमी आई थी लेकिन अभी यह फिर से बढ़ गए हैं।

पिछले चार सप्‍ताह से पांच क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं। यही नहीं दुनिया में 10 सप्‍ताह तक मौतों की संख्‍या में गिरावट आने के बाद एक बार फिर से ये आंकड़े बढ़ने लगे हैं।

इस बीच कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 18।82 करोड़ हो चुके हैं, जबकि इस महामारी से 40।5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं कुल 349 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।

वर्तमान वैश्विक आंकड़ा, मरने वालों की संख्या और प्रशासित टीके की कुल संख्या क्रमश: 188,284,090, 4,057,061 और 3,496,851,294 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,946,217 और 608,104 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 30,946,074 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के अनुसार, 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब स्थिति वाले देश ब्राजील (19,209,729), फ्रांस (5,884,395), रूस (5,785,542), तुर्की (5,500,151), यूके (5,252,443), अर्जेंटीना (4,702,657), कोलंबिया (4,565,372), इटली (4,275,846) हैं।

Share This Article