अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : रेलवे ने दो इंजनों को बहादुर महिला वारियर्स को समर्पित किया

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है।

यह दिन महिलाओं को समान अधिकार देने में तेजी लाने के लिए कार्रवाई करने का भी आह्वान करता है।

उत्तर रेलवे ने पांच दशकों से लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे तुगलकाबाद लोको शेड को हमारे इतिहास की उन बहादुर महिलाओं की स्‍मृति से जोड़ा है जिन्होंने अपने हाथों में तलवार लेकर अपने लोगों की स्वतंत्रता के लिए युद्ध लड़ा।

श्रद्धांजलि और सम्मान के प्रतीक के रूप में, उत्तर रेलवे तुगलकाबाद लोको शेड के डब्‍ल्‍युडीपी4बी और डब्‍ल्‍युडीपी4डी श्रेणी के इंजनों को रानी लक्ष्मीबाई और रानी चेन्नम्मा को समर्पित किया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने रविवार को बताया कि तुगलकाबाद के लोकोमोटिव शेड में रानी अहिल्याबाई, रानी अवंतीबाई, रानी वेलु नचियार, रानी चेन्नम्मा, रानी लक्ष्‍मीबाई और झलकारीबाई के साथ ऊदा देवी व अन्‍य भी जल्‍दी ही इस बेड़े का हिस्‍सा बनेंगी और इतिहास की अमर महिला योद्धाओं की स्‍मृतियों को जीवित रखेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article