International Yoga Day : योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत

News Aroma Media
1 Min Read

पटना: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर आयोजित समारोह में शामिल होने हाजीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) की तबीयत अचानक खराब हो गई।

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस बुधवार सुबह वैशाली (Vaishali) जिले के हाजीपुर (Hajipur) में नहारा घाट स्थित योग शिविर पहुंचे।International Yoga Day : योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत International Yoga Day: Health of Union Minister Pashupati Paras deteriorated while doing yoga

उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी

जहां कुछ देर तक उन्होंने योगाभ्यास भी किया और कई तरह के आसन किए।

इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे अचानक लड़खड़ाने लगे।

आसपास योग कर रहे लोगों ने उन्हें बेसुध होते देखकर संभाला और सोफे पर बैठाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई। स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज करवाया गया।International Yoga Day : योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत International Yoga Day: Health of Union Minister Pashupati Paras deteriorated while doing yoga

पूरा कार्यक्रम विधिवत चला

इसके बाद उन्हें दिल्ली AIIMS ले जाने की तैयारी हो रही है।

हालांकि योग का कार्यक्रम बाधित नहीं हुआ और पूरा कार्यक्रम विधिवत चला।International Yoga Day : योग करने के दौरान बिगड़ी केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की तबीयत International Yoga Day: Health of Union Minister Pashupati Paras deteriorated while doing yoga

पारस ने बताया कि योग दिवस का इतना महत्वपूर्ण कार्यक्रम था।

चिकित्सा के बाद वे वापस पटना लौट गये। अब उनका इलाज दिल्ली AIIMS में कराया जायेगा।

Share This Article