International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस

News Aroma Media
6 Min Read

नई दिल्ली: नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आज योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने आज राष्ट्रपति भवन में योग किया।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) देर शाम न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे।International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम ”वसुधैव कुटुम्बकम (The Whole World is a Family) के लिए योग” या ”एक विश्व-एक परिवार के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग” है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

- Advertisement -
sikkim-ad

यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ योग किया।

यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के माध्यम से प्रधानमंत्री ने योग दिवस पर वीडियो संदेश दिया।International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

योग जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि योग जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस (Zero Budget Health Assurance) है।

उन्होंने कहा कि अब तो योग ने आर्थिक स्वरूप भी ले लिया है जो अर्थव्यवस्था को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।

हमारे प्रशिक्षित योग टीचर दुनिया में कार्यरत हैं और योग टीचर्स की मांग बढ़ रही है।

धनखड़ ने कहा कि हमारे ऋषि-मुनि कह गए हैं, ‘पहला सुख निरोगी काया।’

योग इसे सार्थक करता है। योग स्वस्थ जीवन की कुंजी है।International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

PM Modi ने वीडियो संदेश से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2023 को संबोधित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस साल भारत की अध्यक्षता में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के लिए ”एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” (One Earth, One Family, One Future) की थीम पर प्रकाश डाला और रेखांकित किया कि योग का प्रचार ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का प्रचार है।

उन्होंने कहा, आज दुनिया भर में करोड़ों लोग ”वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” की थीम पर एक साथ योग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2023 के राष्ट्रीय उत्सव को संबोधित किया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस अनोखे उत्सव में देश और दुनिया के करोड़ों लोगों का इतने सहज तरीके से शामिल होना योग की विशालता और प्रसिद्धि को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति और सामाजिक संरचना, इसकी आध्यात्मिकता और आदर्शों, और इसके दर्शन और दृष्टि ने हमेशा उन परंपराओं का पोषण किया है जो एकजुट, अपनाने और गले लगाने वाली हैं।International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में योग अभ्यास किया

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने आज संसद भवन परिसर में योग अभ्यास का नेतृत्व किया।

इस अवसर पर बिरला ने सभी विशिष्टजनों और उपस्थित अन्य जनों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।

भारत की सांस्कृतिक विरासत (Cultural Heritage of India) के सन्दर्भ में बिरला ने बताया कि योग जन जन, समाज और सम्पूर्ण विश्व को जोड़ने एक कार्य करता है।

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत पूरे विश्व को जोड़ने का पुनीत कार्य कर रहा है तथा पूरे विश्व में शांति, स्थिरता एवं शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहा है।

बिरला ने कहा कि योग की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है और इसके विश्वव्यापी, सर्वव्यापी लाभ आज सभी को मिल रहे हैं।International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

रक्षा मंत्री ने INS Vikrant पर भारतीय नौसेना के कर्मियों के साथ किया योग

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कोच्चि में भारत के पहले स्वदेशी विमान वाहक INS Vikrant पर भारतीय नौसेना के कर्मियों के साथ योग किया और कई प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए महाराष्ट्र के नागपुर में सैकड़ों लोगों के साथ शामिल हुए।

International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के AIIMS में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के AIIMS में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “योग भारत की एक प्राचीन परंपरा है लेकिन समय के साथ, इसका अभ्यास कम होने लगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया और आज दुनिया में कोई जगह नहीं है जहां योग का अभ्यास नहीं किया जाता है। यह भारत की सॉफ्ट पावर बन गया है।

International Yoga Day : देशभर में कार्यक्रम आयोजित, उपराष्ट्रपति ने बताया योग को जीरो बजट वाला हेल्थ एश्योरेंस International Yoga Day: Programs organized across the country, Vice President told Yoga to be health assurance with zero budget

जेपी नड्डा ने गुरुग्राम के एक स्टेडियम में किया योग

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुग्राम के एक स्टेडियम में योग किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी हरिद्वार में योग किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने राजीव गांधी भवन नई दिल्ली में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया।

Share This Article