International Yoga Day : स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम में किया योग

News Aroma Media
1 Min Read

नोएडा: विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर नोएडा स्टेडियम (Noida Stadium) में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने योग कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस मौके पर गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, कई अन्य जनप्रतिनिधि तथा नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (Noida Entrepreneurs Association), भारत विकास परिषद और नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी और आम लोग शामिल हुए।International Yoga Day : स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम में किया योग International Yoga Day: Smriti Irani did yoga at Noida Stadium

हजारों लोगों ने केंद्रीय मंत्री के साथ किया योग

नोएडा में बने स्टेडियम के इंडोर ग्राउंड (Indoor Ground) में हजारों लोगों ने केंद्रीय मंत्री के साथ योग किया।

योग सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक किया गया। केंद्रीय मंत्री समेत करीब 2500 लोगों ने योग किया।

इससे पहले Noida Stadium में ही फुटबॉल ग्राउंड (Football Ground) पर प्रशासनिक अधिकारियों और शहर वासियों ने योग किया।International Yoga Day : स्मृति ईरानी ने नोएडा स्टेडियम में किया योग International Yoga Day: Smriti Irani did yoga at Noida Stadium

- Advertisement -
sikkim-ad

यह कार्यक्रम सुबह छह बजे से शुरू हुआ।

वहीं शहर की अलग-अलग सोसायटी और सेक्टरों में RWA प्रतिनिधियों ने योग किया।

उन्होंने कहा कि योग करने से शक्ति मिलती है इसलिए योग के महत्व को समझें और योगा को जीवन का हिस्सा बनाएं।

योग के दौरान सरल अभ्यास कराए गए।

TAGGED:
Share This Article