काबुल: काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़कर भागने वाले अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को इस बात की जरा भी उम्मीद नहीं थी कि ये सब कुछ इतना जल्दी हो जाएगा। 1
5 अगस्त को अशरफ गनी पहने हुए कपड़ों में ही देश छोड़कर भाग निकले।
यह जानकारी अफगानिस्तान सरकार के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने दी। हालांकि, रूस की ओर से दावा किया गया था कि अशरफ गनी चार कारों और हेलीकॉप्टर में पैसा भरकर ले गए। पूर्व अधिकारियों ने कहा कि काबुल पर तालिबान की चढ़ाई की रफ्तार से सभी स्तब्ध रह गए।
तालिबान के आने से कुछ दिन पहले हम लोग ए
क मिलीजुली सरकार को सत्ता सौंपने और गनी के इस्तीफे के लिए अमेरिका के साथ समझौते पर काम कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि गनी जल्दबाजी में निकले। वे पहले उज्बेकिस्तान के टर्मेज गए।
वहां उन्होंने एक रात बिताई और फिर वहां से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गए। उनके पास कोई पैसा नहीं था।
उनके पास सिर्फ वही कपड़े थे जो उन्होंने पहने हुए थे। अधिकारी के दावे उन रिपोर्टो के विपरीत हैं जिनमें कहा गया था कि गनी लाखों डालर के साथ काबुल छोड़ कर भागे हैं।
गनी ने भी इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने रक्तपात रोकने के लिए देश छोड़ा था।