सिमडेगा: पुलिस ने अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह (Interstate Diesel Thieves Gang) के चार सदस्यों को रांची (Ranchi) से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपित UP मेरठ के रहने वाले हैं।
डीजल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
जिले में डीजल चोर गिरोह का पूरी तरह से आतंक ट्रक चालकों (Truck Drivers) पर मंडरा रहा था। जिले के कई थाना इलाकों में ट्रकों की टंकी को तोड़कर Diesel चोरी की घटना को अंजाम लगातार दिया जा रहा था।
इसी क्रम में Thethaitangar Police ने एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक के आधार पर छानबीन करते हुए SP के आदेश पर अपराधियों (Accused) की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में SIT का गठन हुआ।
SIT टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीजल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की।
SP सौरभ कुमार ने बताया कि डीजल चोर गिरोह के चार सदस्य पकड़े गए। पकड़े गए सदस्यों मेंमोहम्मद शाहबाज , मोहम्मद अहमद , मोहम्मद नईम और मोहम्मद वसीम है।
ये सभी UP मेरठ के निवासी है। घटना को अंजाम देने के बाद रांची में छुपे हुए थे। SP ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चार मोबाइल (Mobile) जब्त किया गया।
जबकि दो बड़ा ड्रम, करीब 400 लीटर डीजल भी बरामद किया गया है। एक Truck पूर्व में ही जब्त किया गया है।