Bhabhiji Ghar Par Hain’ fame Firoz Khan is no More : TV का पॉपुलर चेहरा और मिमिक्री आर्टिस्ट फिरोज खान (Firoz Khan) ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
‘भाभी जी घर पर है’ और ‘शक्तिमान’ जैसे टॉप सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर का गुरुवार को Heart Attack निधन हो गया। 23 मई की सुबह उन्होंने बदायूं में आखिरी सांस ली है।
पिछले कुछ वक्त से वो उत्तर प्रदेश के काबूलपुरा स्थित अपने घर पर ही मौजूद थे। अब टीवी एक्टर की मौत से उनके फैंस और परिवार वाले सदमे हैं। फिरोज के निधन की खबर के बाद टीवी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है।
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स
फिरोज खान TV इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर्स में से एक थे।
उन्होंने कई कॉमेडी शोज में काम किया। इसमें से एक ‘भाबी जी घर पर है’ था। साथ ही उन्हें ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’, ‘साहिब बीवी और बॉस’, ‘शक्तिमान’ और ‘जीजा जी छत पर है’ जैसे सीरियल्स में देखा गया। इतना ही नहीं, सिंगर अदनान सामी के पॉपुलर गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ में भी फिरोज खान नजर आए थे।
अमिताभ का डुप्लीकेट बनकर मिली पहचान
अमिताभ का डुप्लीकेट बनकर मिली पहचान टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो में काम करने से ज्यादा फेम फिरोज खान को अपनी मिमिक्री के चलते मिला था।
वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मिमिक्री करते थे। इसी से उनकी अलग पहचान बनी। फिरोज को अमिताभ का डुप्लीकेट कहा जाने लगा था।
सोशल मीडिया पर उन्होंने बिग बी की नकल करते हुए कई वीडियोज शेयर किए हैं। फिरोज, अमिताभ के फिल्मी सीन और कैरेक्टर को रीक्रिएट करते थे।
उन्होंने बिग बी का डुप्लीकेट बनकर Live Performance भी किए हैं। अमिताभ ही नहीं फिरोज खान, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र और सनी देओल तक की मिमिक्री किया करते थे। फिरोज खान के अचानक जाने से TV industry में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस फिरोज को श्रद्धांजलि दे रहे है।