Interview Process for in DSPMU: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय (DSPMU) में आज 19 सितंबर से विभिन्न विषयों के लिए अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया (Teachers Interview Process) शुरू हो गई।
आज MBA की 14 सीटों पर नियुक्ति के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 48 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। वहीं कल यानी 20 सितंबर को शॉर्टलिस्ट किए गए 58 अभ्यर्थियों से इतिहास के दो पदों के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा।
इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल
वहीं 21 सितंबर को संस्कृत में तीन पदों के लिए इंटरव्यू में लगभग 24 अभ्यर्थी, 24 सितंबर को नागपुरी विषय में एक पद के लिए लगभग 39 अभ्यर्थी, 25 सितंबर को भूगोल विषय में दो पद के लिए लगभग 37 अभ्यर्थी तथा 28 सितंबर 2024 को उर्दू विषय में तीन पद पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए लगभग 32 अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
बताते चलें Interview के लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया गया है। इसके बाद अर्थशास्त्र सहित अन्य बचे हुए विषयों के लिए इंटरव्यू तिथि का निर्धारण बाद में किया जायेगा।