PPF में कीजिए अपने पैसों को निवेश, मिलते हैं शानदार रिटर्न

कई बार ऐसा होता है कि हम भविष्य के लिए पैसे सुरक्षित नहीं रखते और जब हमें पैसों की जरूरत होती है तो हमारे पास पैसे नहीं होते और हम दूसरों के सामने हाथ फैलाने को मजबूर हो जाते हैं

News Aroma Media
3 Min Read

Invest Mour Money in PPF : हर कोई अपनी कमाई (Earnings) का कुछ हिस्सा भविष्य (Future) के लिए सुरक्षित रखना चाहता है।

कई बार ऐसा होता है कि हम भविष्य के लिए पैसे सुरक्षित नहीं रखते और जब हमें पैसों की जरूरत होती है तो हमारे पास पैसे नहीं होते और हम दूसरों के सामने हाथ फैलाने को मजबूर हो जाते हैं।

पैसों की बचत (Saving Money) करने के लिए कोई बैंक में पैसे रखता है, तो कोई किसी तरह की स्कीम में निवेश कर देता है ताकि उसे बेहतर रिटर्न (Better Returns) भी मिल सके।

ऐसे में अगर आप भी कम पैसे निवेश करके अच्छे रिटर्न देने वाली किसी योजना की तलाश में हैं, तो आज आप की तलाश पूरी हो जाएगी। पोस्ट ऑफिस (Post Office) की योजना में निवेश करने पर रिटर्न (Return) अच्छा मिल सकता है और ये लगभग पूरी तरह सुरक्षित होती है।

PPF में कीजिए अपने पैसों को निवेश, मिलते हैं शानदार रिटर्न-Invest your money in PPF, get great returns

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है यह स्कीम?

इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम (Post Office Public Provident Fund Scheme) यानी PPF है।

सरकार ने छोटी जमाओं पर घोषित दरों के तहत PPF पर 7.10 फीसदी का ब्याज रेट घोषित किया था। हालंकि, समय-समय पर ये बदलता रहता है। पर ब्याज दरें नहीं घटती है।

PPF में कीजिए अपने पैसों को निवेश, मिलते हैं शानदार रिटर्न-Invest your money in PPF, get great returns

 

500 रूपए कीजिए निवेश

योजना के बाद अब बात निवेश की कर लेते हैं। इस PPF स्कीम (PPF Scheme) में आप एक वित्त वर्ष (Financial Year) में कम से कम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं।

वहीं, अधिकतम आप जितने चाहे उतने निवेश कर सकते हैं। पर इसमें आपको अधिकतम छूट डेढ़ लाख रुपये तक ही मिलती है। वहीं, आप अपने इस PPF खाते पर लोन भी ले सकते हैं।

PPF में कीजिए अपने पैसों को निवेश, मिलते हैं शानदार रिटर्न-Invest your money in PPF, get great returns

 

मिलेगा शानदार रिटर्न

इस स्कीम में निवेश करने का मैच्योरिटी पीरियड (Maturity Period) 15 साल का है, जिसे आप आगे 5 साल के लिए और बढ़ सकता है।

अगर आप वर्तमान ब्याज दर के मुताबिक रोजाना इस स्कीम में 100 रुपये का निवेश करते हैं, तो 15 साल बाद आपको एकमुश्त 989931 रुपये मिलेंगे और ये सारे पैसे टैक्स फ्री (Tax Free) होंगे। यहां आप ये जरूर जान लें कि आपने 15 साल में 547500 रुपये निवेश करें और आपको मिलेंगे 989931 रुपये।

PPF में कीजिए अपने पैसों को निवेश, मिलते हैं शानदार रिटर्न-Invest your money in PPF, get great returns

 

क्या है इसके नियम?

स्कीम में 5 साल के लॉक-इन पीरियड (Lock-In Period) के बाद एक वित्त वर्ष में एक बार आप इसमें से जमा राशि का 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं।

PPF में कीजिए अपने पैसों को निवेश, मिलते हैं शानदार रिटर्न-Invest your money in PPF, get great returns

अकाउंट होल्ड के बीमार होने, खुद या बच्चों की हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए आप इसे निकाल सकते हैं। इस पर कुछ चार्ज कटता है।

Share This Article