खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसों में आग लगने की जांच शुरू, साजिश या हादसा…

News Aroma Media

रांची : गुरुवार को राजधानी रांची (Ranchi) के खादगढ़ा बस स्टैंड (Khadgarha Bus Stand) में एक एक कर 8 बसों में अचानक आग लग गई थी।

अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस तरह से इतनी बसों में आग कैसे लगी। यह हादसा है या कोई साजिश।

इसकी जांच शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। बता दें कि पहले 5 बसों में आग लगी।

फिर लगभग एक घंटे के बाद तीन और बसों में आग लगी।

या ध्यान देने वाली बात है कि पहले पांच बसों में आग लगी, जिस पर काबू पा लिया गया था।

बताया जाता है कि इसके लगभग एक घंटे के बाद फिर तीन बसों में आग लग गई।

​निशांत ट्रेवलर्स (Nishant Travelers), मां भवानी ट्रेवल्स, राधेश्याम और एलडी मोटर्स कंपनी (LD Motors Company) की बसें आग की चपेट में आई हैं।

घटनास्थल पर पहुंची जांच टीम

शुक्रवार को जांच के लिए सिटी DSP दीपक कुमार,लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार और TOP प्रभारी आकाश भारद्वाज बस स्टैंड पहुंचे।

इनके साथ में FSL (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) टीम भी मौजूद है।

फॉरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ, कई सैंपल यहां से इकट्ठा किए जा रहे हैं।

इस मामले में घटना का CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

इस मामले में अबतक आधिकारिक तौर पर पुलिस का कोई बयान नहीं आया है।

अब फ़ॉरेंसिक टीम जांच के बाद ही इस सवाल का जवाब दे सकेगी कि यह आग लगी कैसे।