Chas Corporation: चास निगम क्षेत्र (Chas Corporation Area) में गुरूवार को नगर प्रबंधक विकास रंजन के नेतृत्व में होल्डिंग वसूली (Recovery) के लिए जोधाडीह मोड़, महावीर चौक के बाजारों में जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान सभी होल्डिंग बकायेदारों (Holding Defaulters) को तीन दिनों के अंदर अपना-अपना बकाया जमा करने को कहा गया है।
साथ ही बकाया जमा नहीं करने पर आगे कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।