खूंटी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा में सोमवार को प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त नीतीश कुुमार सिंह, अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य होना चाहिए कि इस मेले के माध्यम से हम अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें।
जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि आमजनों को ससमय स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य मेले में कई स्टॉल लगाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान की गयी।
18 से 22 अप्रैल सभी छह प्रखंडों में एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
विशेष रूप से दिव्यांग जनों को स्वास्थ्य मेले के जरिए यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराने के लिए जांच की व्यवस्था की गयी और आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए शिविर लगाये गये।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी
और गैर संचारी रोगों की रोकथाम आदि स्वास्थ्य जागरुकता और स्वास्थ्य सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए 18 से 22 अप्रैल सभी छह प्रखंडों में एक दिवसीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान एवं गले से संबंधित बीमारियों की जांच, दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखों की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरुकता समेत अन्य बीमारियों के इलाज संबंधी सेवा प्रदान की गयी।