नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के किश्तवार जिले में चिनाब नदी पर स्थित 850 मेगावाट की रॉट हाइड्रो इलेक्ट्रिक (एचई) परियोजना के लिए 5281.94 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
परियोजना से जुड़ी निर्माण गतिविधियों के चलते लगभग 4 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और यह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देगा।
यह निवेश राष्ट्रीय जल विद्युत ऊर्जा निगम (एनएचपीसी) और जम्मू-कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) के बीच क्रमशः 51 और 49 प्रतिशत की भागीदारी से बनी नई संयुक्त उद्यम कंपनी के माध्यम से किया जाएगा।
रॉट हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से अगले 40 साल तक राज्य को 5289 करोड़ रुपये की मुफ्त बिजली और जल उपयोग प्रभार के माध्यम से 9581 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।