खूंटी: जिले के मरीजों को सीटी स्कैन मशीन (CT Scan Machine) की उच्च गुणवत्तापूर्ण जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (IOCL) अपने कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत खूंटी जिला प्रशासन के सहयोग से एक अत्याधुनिक 32 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन सदर अस्पताल के MCH 2 भवन में स्थापित की जाएगी।
5 वर्षाे तक का रख-रखाव करेगा IOCL
इसके लिए 15 जून को MOU किया जाएगा।
सीटी स्कैन मशीन की खरीद और MCH-2 भवन में इसकी स्थापना से संबन्धित आधारभूत संरचना का निर्माण जैसे सीटी स्कैन मशीन के स्थापना के मानकों के अनुरूप बनाना व सभी अत्याधुनिक संसाधन इत्यादि उपलब्ध कराने के साथ ही स्थापना से 5 वर्षाे तक का रख-रखाव IOCL करेगा।
प्रोजेक्ट अगले 1 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य
इस प्रोजेक्ट के अनुमानित बजट की राशि लगभग 3.9 करोड़ रुपये है।
यह IOCL बिहार राज्य कार्यालय के CSR मद का विगत पांच वर्षाे में बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।
इस प्रोजेक्ट को अगले 1 वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में IOCL और जिला प्रशासन के बीच 15 जून को MCH-2 में MOU किया जाएगा।