सैन फ्रांसिस्को : एप्पल ने खुलासा किया है कि पिछले चार सालों में पेश किए गए आईफोन्स में आईओएस 14 के इंस्टॉलेशन में 86 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
एप्पल के डेवलपर वेबपेज में प्रकाशित आंकड़े के मुताबिक, कुल 80 फीसदी डिवाइसों में आईओएस 14 का इस्तेमाल किया जा रहा है, 12 फीसदी डिवाइसों में आईओएस 13 का इस्तेमाल हो रहा है और 8 फीसदी डिवाइस अब भी ऐसे हैं, जो आईओएस 12 या इससे पहले के आईओएस पर चल रहे हैं।
आईपैड की बात करें, तो कुल डिवाइसों में से 70 फीसदियों में आईपैडओएस 14 का इस्तेमाल हो रहा है।
24 फरवरी तक की बात करें, तो इस वक्त जितने भी सक्रिय आईफोन हैं, उनमें से 12 फीसदी अभी भी आईओएस 13 को चला रहे हैं। दो फीसदी तो ऐसे हैं, जिसमें कि आईओएस का इससे भी पुराना वर्जन है।
आईपैड की बात करें, तो सक्रिय उपकरणों में से करीब 14 फीसदी आईपैडओएस 13 को चला रहे हैं, जबकि 16 फीसदी इससे भी पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन का उपयोग कर रहे हैं।