iPhone 14 Plus Price in India: अगर आप एक अच्छी Battery Life और बड़ी स्क्रीन वाला फोन चाहते हैं, तो आपके लिए iPhone 14 Plus सबसे अच्छा आप्शन है।
Apple के लेटेस्ट फोन्स में से एक iPhone 14 Plus Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर Sale पर उपलब्ध है।
इस फोन को आप दूसरे रिसेलर्स से भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और दमदार बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इस Smartphone की कीमत और फीचर्स।
लंबे इंतजार के बाद iPhone 14 Plus 7 अक्टूबर से सेल पर उपलब्ध हो गया है। Apple ने काफी समय के बाद किसी हैंडसेट का Plus Variant लॉन्च किया है।
सितंबर में लॉन्च हुआ ये Smartphone ब्रांड की 14-Series का हिस्सा है। इस Series में कंपनी ने iPhone 14, 14 Pro और 14 Pro Max भी लॉन्च किए हैं।
iPhone 14 Plus की कीमत
ब्रांड ने इस फोन को तीन Storage Configuration में लॉन्च किया है। iPhone 14 Plus के बेस वेरिएंट यानी 128GB Storage Variants की कीमत 89,900 रुपये है।
वहीं फोन का 256GB Storage Variants 99,900 रुपये का है। Top End Variant की बात करें तो iPhone 14 Plus का 512GB Storage Variants 1,19,900 रुपये में आता है।
इसे आप पांच कलर Option – Midnight, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और प्रोडक्ट रेड में खरीद सकते हैं।
ऑफर्स की बात करें तो स्मार्टफोन पर 5000 रुपये का Cashback HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है। इसे आप No-Cost EMI पर भी खरीद सकते हैं। फोन पर 3000 रुपये का Exchange Bonus भी है।
Single Charge में फोन 26 घंटे का करता है Video Playback ऑफर
iPhone 14 Plus में आपको A15 Bionic चिसपेट मिलता है, जो Five-Core GPU वाला है। यानी जो iphone 13 Pro Series में इस्तेमाल किया गया है।
स्मार्टफोन में 12MP का Dual Rear Camera Setup मिलता है। कंपनी की मानें तो Single Charge में फोन 26 घंटे का Video Playback ऑफर करता है।
स्मार्टफोन 7.5W की Wireless Charging, 15W की Mag Safe और 20W की Wired Charging Support करता है। हैंडसेट में 6.7-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 60Hz Refresh Rate और 1200 Nits की Peak Brightness के साथ आता है।
सीरीज का चौथा मॉडल यानी iPhone 14 Plus अब भारत में सेल पर आया है। कंपनी की मानें तो इसमें किसी भी दूसरे iPhone के मुकाबले बेहतर battery life मिलेगी।