लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहने की कोई जरूरत नहीं, घर बैठे केवल 10 मिनट में मिलेगा iPhone 16, जानिए कैसे

News Update
2 Min Read

iPhone 16 Series Sale: लोकप्रिय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple की नई iPhone 16 सीरीज की सेल भारत में आज से शुरू हो गई है।

भारत में iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही कई सारे Video सामने आए जिनमें Apple स्‍टोर्स के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

iPhone 16 खरीदने के लिए आपको इतनी मशक्कत करने की कोई जरूरत नहीं है। आप घर बैठे केवल 10 मिनट में iPhone 16 मंगवा सकते हैं।

लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहने की कोई जरूरत नहीं, घर बैठे केवल 10 मिनट में मिलेगा iPhone 16, जानिए कैसे - No need to stand in long lines for hours, you can get iPhone 16 at home in just 10 minutes, know how

यहां से मिलेगा 10 मिनट में iPhone 16

दरअसल Tata के मालिकाना हक वाला BigBasket (बिगबास्‍केट) 10 मिनट में आईफोन 16 की डिलिवरी दे रहा है। यानी बिगबास्‍केट से अब किराने का सामान, सब्जियां आदि ऑर्डर करने के साथ-साथ नया आईफोन भी आप ऑर्डर कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इतना ही नहीं Bigbasket का कॉम्पिटिटर ब्लिंकिट (Blinkit) भी iPhone की डिलिवरी कर रहा है। प्‍लेटफॉर्म का वादा है कि वह सिर्फ 15 मिनट में आपके घर नया आईफोन पहुंचा देगा। इसके लिए उसने यूनिकॉर्न स्टोर के साथ Tie up किया है।

लंबी लाइनों में घंटों खड़े रहने की कोई जरूरत नहीं, घर बैठे केवल 10 मिनट में मिलेगा iPhone 16, जानिए कैसे - No need to stand in long lines for hours, you can get iPhone 16 at home in just 10 minutes, know how

5,000 कैशबैक का भी शानदार ऑफर

इतना ही नहीं इन प्‍लेटफॉर्म्‍स से iPhone खरीदने पर भी यूजर्स को डील्‍स की पेशकश की जा रही है। Blinkit पर SBI, ICICI या Kotak के क्रेडिट कार्ड से iPhone 16 और iPhone 16 Plus खरीदने वाले यूजर्स को 5 हजार रुपये का Cashback दिया जा रहा है।

Share This Article