मुम्बई: चेन्नई में 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी के लिए कुल 814 भारतीय खिलाड़ियों और 283 विदेशी खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है।
नीलामी चेन्नई में दोपहर 3 बजे से शुरू होनी है।
वेबसाइट क्रिकबज के के अनुसार पंजीकृत खिलाड़ियों की श्रेणियां इस प्रकार हैं:
कैप्ड भारतीय (21 खिलाड़ी)
कैप्ड इंटरनेशनल (186 खिलाड़ी)
असोसिएट (27 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेले हैं- (50 खिलाड़ी)
विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी जिन्होंने कम से कम 1 आईपीएल मैच खेले हैं-(2 खिलाड़ी)
अनकैप्ड भारतीय (743 खिलाड़ी)
अनकैप्ड इंटरनेशनल (68 खिलाड़ी)
283 विदेशी खिलाड़ियों में से अधिकतम पंजीकृत 56 वेस्टइंडीज के हैं। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 42 हैं तथा दक्षिण अफ्रीका के 38, श्रीलंका के 31, न्यूजीलैंड के 29 और इंग्लैंड के 21 खिलाड़ी हैं।
इसी तरह यूएई के 9, नेपाल के 8, स्कॉटलैंड के 7, बांग्लादेश के 5 और आयरलैंड, अमेरिका, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के एक-एक खिलाड़ी को सूची से शामिल किया गया।
सभी फ्रैंचाइजी को अपना अधिकतम कोटा चुनना था इसके लिए कुल 61 खिलाड़ियों की जरूरत होगी।
बीसीसीआई के एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है, अगर हर फ्रेंचाइजी में उनके दल में अधिकतम 25 खिलाड़ी होते हैं, तो 61 खिलाड़ियों को नीलामी में लिया जाएगा (जिनमें से 22 तक विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं)।