मुंबई: विश्व की सबसे बड़ी लीग आईपीएल 2022 सीजन का आगाज शनिवार से हो रहा है।
इस मेगा इवेंट का पहला मैच गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पिछले साल की उपविजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां केकेआर ने टॉस जीतकर सीएसके के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया है।
दोनों टीमों के बीच अब तक 27 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 18 मैचों में जीत और केकेआर ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जेक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती।