नई दिल्ली: Jio Cinema ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैप्टन रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Jio Cinema के एक अधिकारी ने कहा, स्टार क्रिकेटर और भारतीय पुरुषों की टीम के कैप्टन रोहित शर्मा Jio Cinema के ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) के रूप में शामिल हुए हैं।
Jio Cinema जल्द ही रोहित शर्मा के साथ Promo लेकर आएगा
हम अपनी पेशकशों को बढ़ाते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डिजिटल स्ट्रीमिंग (Digital Streaming) हमारे लाखों दर्शकों को एक अभिनव और अनूठा अनुभव प्रदान करे।
Jio Cinema जल्द ही रोहित शर्मा के साथ Promo और ऐड कैपेंन (Promo and Ad Campaign) लेकर आएगा। Jio Cinema और मुंबई इंडियंस (Jio Cinema and Mumbai Indians) दोनों का स्वामित्व रिलांयस ग्रुप के पास है।
जियो सिनेमा ने सचिन तेंदुलकर को अपना एंबेसडर बनाया
Jio Cinema के पास डिजिटल राइट्स हैं, और स्टार स्पोर्ट्स के पास टीवी राइट्स (Tv Rights) हैं। दोनों ही IPL को लेकर हाई-ऑक्टेन मार्केटिंग कैपेंन चला रहे हैं। वे दर्शकों और विज्ञापनदाताओं (Advertisers) दोनों का अधिकतम ध्यान आकर्षित करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।
जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना जैसे नामों को अपना एंबेसडर बनाया है।